कल से तरौली में लगेगा स्वामी बाबा का मेला

संवाददाता
चौमुहां (मथुरा) । विकास खंड के गांव तरौली में पंच दिवसीय  स्वामी बाबा मेला की तैयारीयां जोर शोर से शुरू हो गयी है। मेला स्थल पर चरख झूले व दुकानें सजने लगी है।  प्रधान मूलचंद सिसोदिया ने बताया कि एकादशी से पूर्णिमा तक लगने वाले इस मेले में दूर दराज से श्रद्धालु आकर स्वामी बाबा के दर्शन कर पूण्य लाभ अर्जित करते हैं । मेला 14 से 18 नवम्बर तक चलेगा। बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिये मशहूर हास्य कलाकार चौधरी धर्मपाल सिंह की नौटंकी भी होगी।

स्वामी बाबा मंदिर के पुजारी भीषमदत्त गौतम ने बताया कि भगवान शंकर के पुत्र कार्तिकेय ने सात माह की उम्र में तारकासुर नामक राक्षस का वध किया था ,तभी से इस गांव का नाम तरौली पड़ा है । भगवान कार्तिकेय ने यही तपस्या की थी ।   इस जगह पर मूर्ति भी निकली, जिसकी स्थापना कराकर यहां मंदिर निर्माण कराया गया । प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालु भगवान स्वामी बाबा के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं । मान्यता है कि मंदिर के पास ही बने कुंड में स्नान कर उसकी रज का शरीर पर लेप करने से कुष्ट और चर्म रोग दूर हो जाते हैं ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*