निबटा लें बैंक का काम, अगले छह दिन में पांच दिन रहेंगे बैंक बंद

बैंक (Bank) से सबको काम पड़ता ही रहता है। देश के अधिकतर आम नागरिकों का खाता सरकारी बैंकों (PSU Bank) और ग्रामीण बैंकों (Gramin Bank) में रहता है। यदि आपका खाता भी इन्हीं बैंकों में है तो आप सावधान हो जाएं। ऐसा इसलिए क्योंकि अगले छह दिनों में पांच दिन ये बैंक बंद (Bank Closed) रहेंगे। बैंक की यह बंदी अवकाश, साप्ताहिक छुट्टी और हड़ताल की वजह से होगी।

आप यदि गुरुवार, 11 मार्च 2021 से छह दिन जोड़ें तो अगले पांच दिन बैंक बंद रहेंगे। गुरुवार को महाशिवरात्रि का त्योहार है। यह उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे बड़े राज्यों में गजेटेड होलीडे में शामिल है। इसलिए इस दिन सरकारी कार्यालयों के अलावा बैंक में भी छुट्टी है। उसके बाद शुक्रवार को बैंक खुलेगा। फिर 13 मार्च को महीने का दूसरा शनिवार है। मतलब बैंक बंद। 14 मार्च को तो रविवार ही है। फिर 15 और 16 मार्च, सोमवार और मंगलवार को बैंक हड़ताल है। मतलब कि छह दिन में पांच दिन बैंक की सेवा नहीं मिलेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*