ठा. बांकेबिहारी मंदिर में अब सुरक्षा पर भी सवाल, चेन स्नेचर महिला श्रद्धालु की सोने की जंजीर ले उड़ा

संवाददाता
वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंगला आरती के दौरान हुए हादसे के बाद सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में चेन स्नेचर ने एक महिला श्रद्धालु के गले से सोने की चेन झटक कर चुनौती दे डाली। चेन पाने के लिए मां और बेटी मंदिर में भटकती रहीं। मंदिर प्रबंधक कार्यालय ने सीसीटीवी फुटेज न दिखाकर पुलिस के पास शिकायत करने की सलाह दी।

अजमेर (राजस्थान) से मीनाक्षी साहू का परिवार ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आया था। दोपहर के बीच धक्का—मुक्की के बीच किसी चेन स्नेचर ने मीनाक्षी साहू के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन को पार कर लिया। चेन गायब होने का आभास होते ही मीनाक्षी चीखी चिल्लाई। चेन स्नेचर गायब हो गया। बेटी प्रियंका साहू ने बताया कि वह मंदिर कार्यालय गई। सीसीटीवी फुटेज दिखाने का आग्रह किया किंतु कार्यालय में मौजूद लोगों ने उनको कोतवाली जाने का रास्ता दिखाया।

प्रियंका के मुताबिक मां के गले में करीब दो तोले की चेन थी। उसने मंदिर की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठाए। कहा कि अन्य प्रसिद्ध मंदिरों में लाइन लगाकर दर्शन कराने की व्यवस्था है, लेकिन यहां तो अव्यवस्था ही अव्यवस्था है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि इस समय मंदिर के अंदर और बाहर पुलिसकर्मियों की संख्या अच्छी खासी है। बावजूद चेन स्नेचर मंदिर के अंदर सक्रिय है। मंदिर में आने जाने वालों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगे हैं। हर शख्स कैमरों में कैद हो जाता है। सोचने वाली बात है कि कंट्रोल रुम में बैठे कर्मचारी शरारती तत्वों पर नजर कैसे नहीं रखते।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*