जयपुर को इसलिए कहा जाता है ‘पिंक सिटी’, जानें इससे जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट

jaipur

कहा जाता है कि इसे ‘पिंक सिटी’ कहे जाने के पीछे कई कहानियां मौजूद हैं, जिनमें से एक हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं. जानें राजस्थान की शान माने जाने वाले जयपुर को आखिर क्यों पुकारा जाता है ‘पिंक सिटी’

राजस्थान की राजधानी जयपुर देश के उन शहरों में से एक है, जिसे बेहतरीन संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर के लिए दुनिया भर में पसंद किया जाता है. इस शहर का सांस्कृतिक पहनावा इसे ज्यादा खास बनाता है. यहां का खाना स्वादिष्ट होने के साथ-साथ तीखा भी होता है, लेकिन फिर भी यहां आने वाले टूरिस्ट इन्हें चखने सी पीछे नहीं हटते. कई ऐतिहासिक कहानियों के लिए मशहूर जयपुर को ‘पिंक सिटी’ यानी ‘गुलाबी शहर’ के नाम से पुकारा जाता है. दिलचस्प बात है कि इसके नाम में भी कई ऐतिहासिक कहानियां छुपी हुई हैं, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. कहा जाता है कि इसे ‘पिंक सिटी’ कहे जाने के पीछे कई कहानियां मौजूद हैं, जिनमें से एक हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं.

हालांकि, इन कहानियों का कोई लिखित प्रमाण नहीं है, लेकिन फिर भी इनके चर्चित होने के चलते इन्हें सच माना जाता है. जानें राजस्थान की शान माने जाने वाले जयपुर को आखिर क्यों पुकारा जाता है ‘पिंक सिटी’

औपनिवेशिक शासन

पिंक सिटी कहे जाने के पीछे आपको कई थियोरी मिल जाएंगी, लेकिन जो सबसे चर्चित मानी जाती है, वह है औपनिवेशिक शासन. कहा जाता है कि साल 1876 में प्रिंस अल्बर्ट भारत आने वाले थे और उनके स्वागत के लिए महाराजा सवाई राम सिंह द्वितिय ने शाही सम्मान में पूरे शहर को गुलाबी टेराकोटा रंग से रंगवा दिया. राजा के इस प्रयास की चर्चा राजस्थान ही नहीं पूरे देश में हो रही थी.

राजनीतिक संबंध

कहा जाता है कि राजा ने अपने राजनीतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए ऐसा किया था. इतना ही नहीं प्रिंस अल्बर्ट के स्वागत की खुशी में राज्य में एक कॉन्सर्ट हॉल भी तैयार किया गया था, जिसे अल्बर्ट हॉल कहा जाता है. इस हॉल में की गई बेहद शानदार वास्तुकला की गई, जिसकी तारीफ दूर-दूर तक हुई. राजा की ओर से उठाए गए अनोखे कदम का जवाब नहीं था.

राजकुमार ने दिया नाम

प्रिंस अल्बर्ट के स्वागत के लिए राजस्थान के कई हिस्सों में मेहमानवाजी का आयोजन किया गया. इन हिस्सों में अलवर और जोधपुर का नाम भी शामिल है. कहते हैं कि जब राजकुमार जयपुर आए, तो वह शहर का ये नजारा देखकर अचंभित रह गए और उनके मुंह से शहर का नाम पिंक सिटी निकला. कहा जाता है कि तभी से राज्य को पिंक सिटी के रूप में जाना जाता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*