ग्रंथ अद्भुत ही नहीं अकल्पनीय: चौधरी लक्ष्मीनारायण

कार्यालय संवाददाता
वृंदावन (मथुरा)। श्री हरिदासीय राधा प्रसाद सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित श्री हरिदास आविर्भाव समारोह अंतर्गत श्री हरिदासी संप्रदाय के महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसा द देव जू महाराज द्वारा रचित ग्रंथ का विमोचन प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण चौधरी ने किया। उन्होंने कहा कि ं महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज का लिखित ग्रंथ अद्भुत ही नहीं बल्कि अकल्पनीय प्रतीत होता है। भविष्य में आने वाली पीढ़ियां स्वामी हरिदासी संप्रदाय की रसमयी वाणी का रसास्वादन कर सकेंगी


ग्रंथ के रचयिता श्री हरिदासीय संप्रदाय के महामंडलेश्वर स्वामी राधा प्रसाद देव जू महाराज ने कहा कि वास्तव में उनको तो पता ही  नहीं चल पाता कि  कलम से क्या लिखा जा रहा है लिखते वक्त स्वामी श्री हरिदास जी की कृपा से जो भी अंतर्मन में भाव आते हैं उन्हें लिख दिया जाता है। राधा रानी की अद्भुत कृपा से वह एक ग्रंथ का रूप ले लेते हैं।
संत श्री गोविंदानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि वास्तव में महामंडलेश्वर स्वामी श्री राधा प्रसाद देव जू महाराज पर राधा रानी की अहैतुकी कृपा है। धर्म रक्षा संघ के राष्ट्रीय संयोजक आचार्य बद्रीश जी महाराज, महंत मोहिनी बिहारी शरण महाराज ने भी विचार व्यक्त किए।
वृन्दावन राष्ट्रीय गौ सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष वृन्दावन दास ने सभी आभार जताया। कार्यक्रम में चंदन सिंह बेदी,मुकेश चंद,अशोक पवार,अमित दुर्गेश, श्री दास प्रजापति, रविकांत गौतम,निर्मोही झाइयां अखाड़े से महंत सुंदर दास  महाराज,मारुति नंदन वागीश, रामकृपाल त्रिपाठी महंत रघुनाथ दास  आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*