इस राज्य में टैक्स फ्री हुई The Kashmir Files, डायरेक्टर ने सीएम को कहा शुक्रिया

द कश्मीर फाइल्स

मुंबई/चंडीगढ़। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ 11 मार्च को देशभर में रिलीज हुई। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने फिल्म को अपने राज्य में छह महीने के लिए टैक्स फ्री कर दिया है। एक्साइज एवं टैक्सेशन विभाग ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किया है। फिल्म के टैक्स फ्री किए जाने के बाद डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का धन्यवाद किया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब 6 महीने तक थियेटर व मल्टीप्लेक्स संचालक टिकट पर दर्शकों से स्टेट जीएसटी नहीं वसूल पाएंगे। सभी उप आबकारी एवं कराधान आयुक्तों को ताजा आदेश लागू करवाकर 14 मार्च तक मुख्यालय को कार्रवाई रिपोर्ट भेजनी होगी। इसके साथ ही विवेक अग्निहोत्री ने हरियाणा सरकार के इस फैसले पर कहा कि सरकार के इस निर्णय से कोरोना काल में मुसीबतें झेल रही फिल्म इंडस्ट्री को काफी हद तक राहत मिलेगी।

कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया :
बता दें कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के नरसंहार को बयां करती है। यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला नरेटिव है और लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाता है। फिल्म में 1990 के कश्मीरी पड़ितों की हालात को दिखाया गया है। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार काम कर रहे हैं।

फिल्म में अनुपम खेर बने पुष्कर नाथ पंडित :
अनुपम खेर ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है जो पेशे से प्रोफेसर हैं। वो श्रीनगर में अपने बेटे-बहू और दो पोतों के साथ रहते हैं। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला मोशन लुक शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- मैंने फैसला लिया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की परफॉर्मेंस को पुष्कर नाथ जी को समर्पित करता हूं। मेरे किरदार का नाम पुष्कर है ये कश्मीरी पड़ितों की कहानी है, जो 30 साल से दुनिया से छिपी हुई थी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*