योगी सरकार के चार पूरे होने पर 19 से 25 मार्च तक होंगे कार्यक्रम!

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 4 साल का कार्यकाल 19 मार्च को पूरा रहा है। 19 मार्च 2017 को उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की बागडोर अपने हाथों में ली थी। जिसके बाद से अपने बड़े और कड़े फैसलों के जरिये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश में अपना डंका बजवाया. केंद्र की योजनाओं को उत्तर प्रदेश में लागू करवाने की पारदर्शी प्रक्रिया से लेकर कोरोना काल में मैनेजमेंट और अच्छी व्यवस्थाओं को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने भी योगी सरकार के काम काज को खूब सराहा।

अब सरकार अपने 4 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है, लिहाजा पक्ष और विपक्ष सरकार के 4 साल के काम काज का आंकलन करने में जुट गये हैं, क्योंकि इसी के बाद 2022 के चुनाव होने है। यही वजह है कि इस बार सरकार अपेन 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अपने कामकाज के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया है।

लखनऊ में होगा सबसे बड़ा कार्यक्रम
योगी सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 19 से 25 मार्च तक प्रदेशभर में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। सबसे बड़ा कार्यक्रम लखनऊ के लोकभवन में आयोजित होगा, जिसमें सीएम योगी लोकभवन में प्रेस कांफ्रेंस में माध्यम से सरकार का लेखा जोखा रखेंगे। इस दौरान सरकार की तरफ से किये गये काम काज को लेकर बुकलेट भी जारी की जायेगी. लखनऊ में होने वाले इस कार्यक्रम के अलावा सरकार के सभी मंत्रियों को अलग अलग जिम्मेदारी दी गयी है,जिसके तहत प्रभारी मंत्री ज़िलों में सरकार की उपलब्धियों को लेकर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

जिलों में होंगे ये कार्यक्रम
ज़िलों में प्रेस कांफ्रेंस के अलावा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला समेत कई जनहित के आयोजन किए जाएंगे। ज़िले में होने वाले कार्यक्रमों में सरकार और संगठन कदमताल करते हुए दिखेंगे। जिले स्तर पर होने वाले कार्यक्रमों में सरकार के साथ-साथ संगठन की तरफ़ से सहयोग किया जाएगा। पार्टी की तरफ़ से ब्लॉक स्तर पर किसानों, मंडल स्तर पर महिलाओं और जिला पंचायत वार्ड स्तर पर युवाओं के सम्मेलन किए जाएंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*