बांके बिहारी मंदिर में भक्तों की भीड़ से बिगड़े हालात, छात्रा सहित युवती बेहोश, सुबह से उमड़ी जबरदस्त भीड़

Banke Bihari temple

वृंदावन, ठा. बांकेबिहारी के भक्तों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही। कार्तिक के पूरे महीने में दर्शनार्थियों की भीड़ का दबाव तो रहा ही। कार्तिक का महीना बीत जाने के बाद भी भक्तों की संख्या में गिरावट देखने को नहीं मिल रही। रविवार को मंदिर के आसपास के इलाके में भक्तों की भीड़ का ऐसा दबाव बना कि आसपास के रहने वाले लोगों के लिए घर से बाहर निकलना भी दूभर हो गया। मंदिर खुलने से पहले ही भीड़ का दबाव बढ़ते देख पुलिस ने व्यवस्था संभालने के लिए मोर्चा संभाला। लेकिन, भीड़ के आगे पुलिसकर्मियों की एक न चली। भीड़ के दबाव में फंसी छात्रा समेत तीन युवतियों बेहोश हो गईं। जिन्हें चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दिया।

सुबह से उमड़ा है भक्तों का सैलाब

ठा. बांकेबिहारी के भक्तों ने रविवार को दर्शन के लिए भक्तों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। हालात ये कि मंदिर की ओर आने वाले हर रास्ते पर हुजूम ही नजर आ रहा था। सुबह मंदिर खुलने से पहले ही मंदिर के चारों ओर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ और बैरीकेडिंग के चलते दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था। भीड़ काे देख पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभालने के भरसक प्रयास किए। लेकिन, पीछे से आ रहे धक्के के कारण लोगों को रोक पाना मुमकिन नहीं हो पा रहा था। इसी भीड़ के दबाव में बिहारीजी पुलिस चौकी तक पहुंचे उन्नाव से आए रामरानी इंटर कालेज के टूर में शामिल 17 वर्षीय छात्रा आभा और राजस्थान के रेवाड़ी निवासी 22 वर्षीय युवती मंजू बेहोश हो गई। जिसे श्रद्धालुओं ने भीड़ के दबाव से बाहर निकाला और पुलिस चौकी में ले गए। जहां चिकित्सकों ने दोनों ही बेहोश हुईं छात्रा और युवती को प्राथमिक उपचार देकर राहत दी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*