तीन भाई—बहनों ने दिया एग्जाम और फिर तीनों की मौत, बीच सड़क बिखर गए खोपड़ी के टुकड़े

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में नेशनल हाइवे पर पर एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ। जहां एक ट्रक चालक ने सामने से आ रही एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें तीन चचेरे भाई-बहनों की मौत हो गई। एक्सडेंट इतना भयानक था कि तीनों के शव बीच सड़क खून से सन गए। तीनों भाई-बहन दसवीं की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे, लेकिन घऱ पहुंचने से पहले ही वह जिंदगी को अलविदा कह गए।

दरअसल, यह भीषण सड़क हादसा शनिवार शाम रीवा जिले में खटखरी के पास नेशनल हाइवे पर हुआ। जहां तीनों भाई-बहन एक बाइक से दसवीं की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई और गुस्साई भीड़ ने सड़क में जाम लगा दिया। देखते ही देखते नेशनल हाइवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें पहुंची और गुस्साए लोगों को किसी तरह शांत कराया गया। इसके बाद पुलिस शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने मृतक तीनों भाई-बहनों की पहचान कर ली है। खटखरी चौकी की सब-इंस्पेक्टर प्रज्ञा पटेल ने बताया कि तीनों बच्चे एक ही परिवार से संबंध रखते हैं, वह शाहपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के एक मुस्लिम परिवार के बच्चे थे। मृत बच्चों के नाम ताज अंसारी, रानू अंसारी और इश्मा अंसारी है। तीनों ही दसवीं के स्टूडेंट थे और वो परीक्षा देकर एक ही बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान नेशनल हाइव पर खटखरी के पास सामने आ रहे ट्रक ने तेज रफ्तार में उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों भाई-बहनों के सिर कुचल गया और सड़क पर खून व सिर के हिस्से टूटकर बिखर गए।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*