अमेरिका को नीचा दिखाने के लिए 9/11 की बरसी पर तालिबान कर सकती है नई सरकार का ऐलान

काबुल। कई दिनों की टालमटोल के बाद अफगानिस्तान में 9/11 की बरसी पर नई सरकार का ऐलान किया जा सकता है। माना जा रहा है कि ऐसा अमेरिका को चिढ़ाने हो रहा है। सरकार का मुखिया मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद को बनाया जा सकता है। काबुल के स्थानीय मीडिया के अनुसार, हिब्तुल्लाह अखुंदजादा ने मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद के नाम का प्रस्ताव रखा है। यानी इन्हें रईस-ए-जम्हूर या रईस उल वज़ारा का पद मिलेगा। मुल्ला बरादर और मुल्ला अब्दुस सलाम उनके डिप्टी के तौर पर काम करेंगे।

तालिबान के संस्थापक बेटा संभाल सकता है रक्षा विभाग
सूत्रों के अनुसार तालिबान के संस्थापक मुल्ला उमर के बेटे याकूब को रक्षा मंत्री, जबकि हक्कानी नेटवर्क के सिराजुद्दीन हक्कानी को गृह मंत्री का पद दिया जा सकता है। हसन अखुंद पिछले 20 साल से तालिबान के रहबरी शुरा का प्रमुख है। हसन अखुंद सैन्य पृष्ठभूमि के बजाय एक धार्मिक नेता के तौर पर जाना जाता है। इसका जन्म कंधार में हुआ। यह पिछली तालिबानी सरकार में भी कई खास पद संभाल चुका है। वहीं, अभी तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद को सूचना मंत्री बनाया जा सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*