भारत-बांग्लादेश के बीच होगा आज अहम मुकाबला

ind

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश में है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बावजूद टीम इंडिया के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बाकी हैं। हालांकि उसके लिए उसे अपने बाकी के दोनों मुकाबलों के हर हाल में जीतना होगा। रोहित सेना के सामने फिलहाल बांग्लादेश की चुनौती है और वह उसे हल्के में लेने की गलती बिल्कुल भी नहीं करेगी। दूसरी तरफ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टीम इंडिया को चेतावनी देते हुए उलटफेर की बात कही है। दोनों टीमें इस वक्त सेमीफाइनल की रेस में बनी हुई हैं, ऐसे में दोनों के बीच एक रोमांचक मुकाबला होने की पूरी उम्मीद है।

कब खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप मुकाबला मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 12 का यह अहम मुकाबला आज यानी बुधवार (2 नवंबर) को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिलेड के बेलेरिव ओवल में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दोपहर 1:00 बजे जबकि मैच की पहली गेंद 1:30 बजे डाली जाएगी।

किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?

भारत और बांग्लादेश के बीच इस मैच का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर देखे जा सकते हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*