उदयपुर हत्याकांड: हत्यारों के बारे में पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा,एक और हत्या करने वाले थे रियाज और गोस

उदयपुर। राजथान में आतंक का पर्याय बने गौस मोहम्मद और रियाज एक और कारोबारी की नशृंस तरीके से हत्या करने वाले थे। उसके फोटो वीडियो भी सोशल मीडिया पर डालने की तैयारी थी, इस बारे में पुलिस को इनपुट मिला है। उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि उदयपुर के ही एक और कारोबारी का बेटा कुछ दिन से गायब है। परिवार को बताकर उसने उदयपुर छोड़ा है। उसने भी नूपूर शर्मा को लेकर सोशल मीडिया पर अपने विचार रखे थे और इसके बाद पुलिस ने नितिन को अरेस्ट किया था। उसके बाद उसे जिला प्रशासन के समक्ष पेश किया था। जहां से नितिन को पाबंद कर छोड़ दिया था। जून की नौ से ग्यारह तारीख के बीच की यह घटना बताई जा रही है। टायर कारोबारी नितिन ने काफी दिन तक दुकान नहीं खोली थीं। उसके परिवार ने पुलिस को बताया कि कुछ नए लोग दुकान के आसपास देखे गए थे कई दिनों तक, लेकिन दुकान बंद रही ।

मामले की शुरुआती जांच कर रहे उदयपुर पुलिस के एसपी मनोज कुमार ने बताया कि 28 जून को हत्या की गई थी। बताया जा रहा है कि इससे एक दिन पहले ही रियाज ने अपना किराये का घर खाली कर दिया था। वह काफी समय से अपनी पत्नी के साथ किराये पर रहा रहा था। मकान मालिक मोहम्मद उमर की भी जांच पुलिस ने की है। उमर ने पुलिस को बताया कि वे काफी समय से रियाज से उसके दस्तावेज मांग रहे थे। उमर की पत्नी से रियाज की पत्नी ने ही संपर्क किया था और फिर रियाज को कमरा दे दिया गया था। किसी को भी नहीं पता था कि रियाज क्या करने वाला है। उसने मोहम्मद गौस के साथ मिलकर कन्हैया लाल की हत्या कर दी।

उदयपुर पुलिस ने बताया कि मोहम्मद रियाज मूल रुप से भीलवाडा के आसींद का रहने वाला था। भीलवाड़ा एसपी ने बताया कि आसींद जाकर पता किया गया है, उसके परिवार से भी बातचीत की गई है। लेकिन वहां से कोई बड़ी जानकारी फिलहाल नहीं मिल सकी है। रियाज के परिवार का कहना है कि उसने करीब बीस साल पहले ही भीलवाड़ा छोड़ दिया था। कभी कभार ही मिलने आता था। इस दौरान कई नंबर बदले चुका था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*