ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने साबरमती आश्रम में जाकर चरखा चलाया

अहमदाबाद। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपनी दो दिन की यात्रा पर भारत पहुंच गए हैं। ब्रिटिश प्रधानमंत्री गुरुवार को अपनी पहली गुजरात यात्रा पर पहुंचे। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। मुक्त व्यापार, ऊर्जा क्षेत्र और रक्षा की दृष्टि से यूके के प्रधानमंत्री का यह भारत दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गुजरातियों ने हाथ में तिरंगा और वेलकम टू इंडिया की होर्डिंग लेकर जॉनसन स्वागत किया। ब्रिटिश पीएम जॉइंट ट्रेड के कई महत्वपूर्ण निवेश प्रस्तावों की घोषणा करेंगे। बता दें कि ब्रिटेन, भारत के साथ सालाना कारोबार को 2.89 लाख करोड़ तक ले जाने की योजना बना रहा है।

बोरिस जॉनसन सबसे पहले साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया। फिर उन्होंने चरखा चलाकर सूत काता। जॉनसन ने यहां विजिटर बुक में लिखा- “इस असाधारण व्यक्ति के आश्रम में आना एक बहुत बड़ा सौभाग्य है। यह समझने के लिए कि कैसे उन्होंने सच्चाई और अहिंसा के ऐसे सरल सिद्धांतों को बेहतर बनाने के लिए दुनिया को बदलने के लिए प्रेरित किया।”

जॉनसन के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी हैं। यहां जॉनसन को महात्मा गांधी की शिष्या मेडेलीन स्लेड उर्फ मीराबेन की ऑटोबायोग्राफी ‘द स्पिरिट्स पिलग्रिमेज’ गिफ्ट की गई। यह किताब महात्मा गांधी की उन दो किताबों में शामिल है, जो पब्लिश नहीं हुई।

बोरिस जॉनसन गुरुवार को गुजरात में रहेंगे। देर शाम डिनर के बाद वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बता दें कि इससे पहले भी पीएम जॉनसन का भारत दौरा तय था, लेकिन कोविड के कारण उसे कैंसल करना पड़ा था। चूंकि जॉनसन का यह दौरा रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच हो रहा है, इसलिए संभावना है कि वो मोदी से इस संबंध में बातचीत कर सकते हैं। ब्रिटेन रूस की आलोचना करता आया है। उसने रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगाए हैं। वहीं, यूक्रेन को सैन्य सहयोग भी भेज रहा है। हाल में जॉनसन युद्धग्रस्त यूक्रेन का दौरा कर चुके हैं। हालांकि भारत इस मामले में अब तक तटस्थ है।

गुजरात कई देशों नेताओं की आवभगत कर चुका है। 17 सितंबर 2014 को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग अहमदाबाद पहुंचे थे। उनका स्वागत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद अहमदाबाद पहुंचे थे। जिनपिंग ऐसे पहले विदेशी नेता थे, जिनका वेलकम करने भारत का कोई प्रधानमंत्री दिल्ली से बाहर निकला था। इस दौरान जिनपिंग और मोदी ने एक साथ साबरमती रिवरफ्रंट पर बनाए गए ट्रेडिशनल झूले का आनंद उठाया था।

वहीं, फरवरी 2020 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारत दौरे पर आए थे। 24 और 25 फरवरी को अहमदाबाद में आयोजित नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में उनका भव्य स्वागत हुआ था।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*