यूक्रेन—रूस: पोती को आंखों के सामने तड़प—तड़पकर मरते देख भी कुछ न कर सका दादा

नई दिल्ली। यह तस्वीर 7 साल की अलीसा हलन्स की है, जिसकी मौत रूसी बमबारी में हो गई। यूक्रेन में ऐसे कई बच्चे हैं, जो युद्ध की भेंट चढ़ चुके हैं। रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध का 8 मार्च को 13वां दिन है। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि युद्ध शुरू होने से अब तक 1.5 मिलियन से अधिक लोग यूक्रेन से भाग चुके हैं, जिसमें पोलैंड, रोमानिया, स्लोवाकिया और अन्य जगहों पर सैकड़ों-हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। UN के अनुसार पोलैंड ने 1,028,000 शरणार्थियों को लिया है। हंगरी 180,000, मोल्दोवा 83,000,स्लोवाकिया 128,000, रोमानिया 79,000, रूस 53,000, बेलारूस 406 रिफ्यूजी को आश्रय दिया है। संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यूरोप में 183,000 से अधिक लोग इन देशों से दूसरे देशों में चले गए हैं। रूसी सेना द्वारा यूक्रेन के रिहायशी इलाकों पर हमले के बाद मानों पूरा देश खाली हो रहा है। संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त फिलिपो ग्रांडी ने tweet करके बताया कि 10 दिनों में करीब 15 लाख शरणार्थी पड़ोसी देशों में शरण ले चुके हैं। यह दूसरे विश्व युद्ध के बाद यूरोप में सबसे बड़ा पलायन है। UN को आशंका है कि युद्ध से बचने 40 लाख से अधिक लोग यूक्रेन छोड़ सकते हैं।

7 साल की बच्ची की मौत
यह तस्वीर 7 साल की अलीसा हलन्स की है, जिसकी यूक्रेन में एक स्कूल पर क्लस्टर बम) से हुए हमले में मौत हो गई। अलीसा को उसके दादा ने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने आरोप लगाया कि पुतिन की सनकी सेना जानबूझकर बच्चों को मार रही है।

मां बेचारी क्या करे
पिछले कुछ दिनों से कीव में जारी युद्ध के चलते लोग उत्तर के शहरों से बाहर भागने में लगे हैं। यह महिला हैं तातियाना बोगाटोवा। वे अपनी 18 महीने की बेटी को 20 किमी पैदल चलकर राजधानी से दूर ले गईं।

तबाही का मंजर
युद्ध में यूक्रेन को अकेले परिवहन ढांचें जैसे- रोड, पुल, रेलवे, इक्विपमेंट्स और एयरपोर्ट को 10 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। अगर इसे आज से दुबारा बनाना शुरू किया जाए, तो करीब 2 साल लगेंगे।

सड़कों पर बिछीं लाशें
यूक्रेन में इस समय ऐसी ही दिल दहलाने वालीं तस्वीरें सामने आ रही हैं। जान बचाने भागते यूक्रेनी बीच रास्ते में ही गोलीबारी का शिकार बन रहे हैं। उनकी लाशें सड़कों पर पड़ी हैं। यह तस्वीर न्यूयॉर्क टाइम्स के फोटोग्राफर से खींची।

यह तस्वीर ओलेना शबुनिना की है, जिन्हें अपने पति को यूक्रेन में छोड़कर बच्चों के साथ निकलना पड़ा था। विदाई के समय उनके आंसू नहीं रुक रहे थे।

इतिहास तबाह
रूसी सैनिकों ने ज़ाइटॉमिर क्षेत्र के वियाज़िवका गांव(Viazivka, Zhytomyr Region) में 19वीं सदी के लकड़ी के चर्च को नष्ट कर दिया, जो राष्ट्रीय महत्व का एक वास्तुशिल्प स्मारक है। 7 मार्च, 2022 की रात को,रूसी सेना ने ज़ाइटॉमिर क्षेत्र में कोरोस्टेन, ओव्रुच और मालिन जैसे शहरों पर गोलाबारी की।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*