अनोखी रीत: अरेंज मैरिज में 2.5 लाख , लव मैरिज में 5 लाख

नई दिल्ली। भील समाज के नियम के मुताबिक अगर किसी लड़के की अरेंज मैरिज होती है तो यहां लड़के वालों को 2.5 लाख रुपए लड़की के परिवार को देना पड़ता है. वहीं, लड़की के परिवार लड़के के घरवालों को एक किलो चांदी देते हैं.

यहां लड़के वाले लड़की के परिवार को देते हैं 2.5 लाख रुपए

शादी को लेकर हिंदुस्तान में कई नियम हैं. कहीं लड़की वालों को तो कहीं लड़के वालों को दहेज देना पड़ता है. वहीं कभी इसी दहेज के नाम पर कई बेटियां मारी जाती हैं. एक तरफ जहां लव मैरिज करने वाले जोड़ों को घर छोड़ना पड़ता है, तो वहीं अरेंज मैरिज के लिए लड़की के पिता को लाखों रुपए दहेज देना पड़ता है. बहरहाल, मामला मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के आदिवासी बहुल इलाके का है. यहां शादी के लिए लड़के वालों को ही पैसे देने पड़ते हैं. अगर ऐसा नहीं होता है तो समाज के लोग उसे स्वीकार नहीं करते.

लव मैरिज पर लड़के को देने होते हैं 5 लाख रुपए

आपको बता दें कि झाबुआ में ज्यादातार भील समाज के आदिवासी रहते हैं. इनकी परंपरा बेहद अनोखी है. यहां समाज के लिए बने कानून का पालन सभी को करना अनिवार्य है. भील समाज के नियम के मुताबिक अगर किसी लड़के की अरेंज मैरिज होती है तो यहां लड़के वालों को 2.5 लाख रुपए लड़की के परिवार को देना पड़ता है. वहीं, लड़की के परिवार लड़के के घरवालों को एक किलो चांदी देते हैं. साथ ही दोनों परिवार के लोग मिलजुलकर समाज के लोगों को पार्टी देते हैं.

इधर, आदिवासी समाज का एक और नियम है. इसके तहत कोई लड़का या लड़की अगर आपस में लव मैरिज करते हैं, तो लड़की के घरवालों को लड़का 5 लाख रुपए देता है. जब तक लड़का यह राशि नहीं देता, तब तक उसकी शादी समाज में मान्य नहीं होती. 5 लाख रुपए देने के बाद ही लड़का और लड़की की शादी को समाज से मान्यता मिलती है.

नियम पालन न करने पर समाज से बहिष्कृत करने की सजा

आपको बता दें कि ये परंपराएं आज भी आदिवासी समाज के लोगों में मान्य है. जो लोग इसे पालन नहीं करते, उन्हें समाज से बहिष्कृत तक कर दिया जाता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*