यूपी चुनाव परिणाम: यूपी में लगातार बदल रहे रूझानों के आंकड़े, तिहरे शतक की ओर बढ़ती भाजपा

नई दिल्ली। यूपी में चुनावी नतीजों पर अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा है कि ये एक सन्यासी की जीत है। उन्होंने राज्य में विकास किया है। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जो अपने पिता कि चिता को आग्नि देने नहीं गए, क्योंकि उस वक्त वह कोरोना के वक्त राज्य की जनता की सेवा कर रहे थे। जनता ये सब याद रखती है. यह राज्य की जनता की जीत है. विपक्ष ने हमारे बाबा को बदनाम करने की कोशिश की थी।

बीजेपी 274 सीटों पर आगे
अबतक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी समाजवादी पार्टी से बहुत आगे है. फिलहाल बीजेपी गठबंधन 274 सीटों पर आगे है. वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन 118, बीएसपी और कांग्रेस 4-4 सीटों पर आगे है।

नतीजों पर बीएसपी ने क्या कहा
यूपी में बहुजन समाज पार्टी की बेहद शर्मनाक स्थिति पर पार्टी के सांसद मलूक नागर ने कहा है कि माइक्रो लेवल पर काम करना पड़ेगा. जिधर पिछड़े अपना मन बना लेते हैं, सरकार उसकी बनती है. जिस भी पार्टी को चुनाव जीतने हैं, उनको पिछड़ों का ख्याल रखना होगा. मायावती के चुनाव प्रचार को लेकर मलूक नागर ने कहा, ”बहनजी ने रैली करना शुरू किया था। साथ ही चुनाव से पहले पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को तैयारी बड़े स्तर पर करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।’

संसदीय बोर्ड के सदस्य बन सकते हैं सीएम योगी
यूपी में चुनावी नतीजों के बाद बीजेपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संसदीय बोर्ड का सदस्य बना सकती है। होली के आसपास बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा संसदीय बोर्ड का पुनर्गठन करेंगे।

चुनावी नतीजों पर राकेश टिकैत ने क्या कहा
वोटों की गिनती के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बिना किसी पार्टी का नाम लिए कहा, ”लड़ाई तब होती है जब चोर बेईमान हो जाते हैं। ये चोरी करते हैं, बेईमान भी है और गुंडे भी हैं।” उन्होंने आगे कहा कि इनसे जनता नाराज हैं और कह रही है कि इनकी पार्टी इस बार नहीं जीतेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के रिजल्ट में जनता की नाराजगी का पता चलेगा। साथ ही टिकैत ने यह भी कहा कि जनता ने तो वोट दिया नहीं। ये जनता का वोट नहीं है। ये मशीन का वोट है. देश में चुनाव बैलेट से होना चाहिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*