यूपी नया जम्मू कश्मीर—उमर अब्दुल्ला, हार्दिक् ने कहा—भाजपा खूनी और डरपोक

यूनिक समय, लखनऊ।   राजधानी लखनऊ सोमवार सुबह से ही सियासत का अखाड़ा बन गई है। यहां से विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता लखीमपुर खीरी के लिए कूच कर रहे हैं। पुलिस ने प्रमुख नेताओं के घर के बाहर फोर्स तैनात कर दिया है। किसी को बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है। जानिए, पूरे घटनाक्रम से जुड़े हर अपडेट्स….

सीतापुर में हिरासत में ली गईं प्रियका गांधी को PAC गेस्ट हाउस में रखा गया है। वहां वे झाड़ू लगाकर संदेश देती दिखीं। प्रियंका कमरे में झाड़ू लगा रही हैं। इसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आया है।
भीम आर्मी के चंद्रशेखर दोपहर में लखीमपुर खीरी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि 3 घंटे के लिए गिरफ्तार किया गया था। इसके बावजूद मैं यहां पर पहुंचा गया हूं।

लखीमपुर की घटना को लेकर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा- उत्तर प्रदेश ‘नया जम्मू-कश्मीर’ है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- लखीमपुर में जिस प्रकार किसानों को रौंदा गया, ये उनकी मानसिकता है कि वो बता रहे हैं कि हमारा विरोध करोगे तो हम इसी तरह से कुचल देंगे। ये मानसिकता पूरे देश के लिए खतरनाक है, इससे पूरा देश आंदोलित हुआ है।

अखिलेश यादव ने कहा- इतना जुल्म अंग्रेजों ने भी नहीं किया जितना BJP की सरकार किसानों पर कर रही है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए और जिन उपमुख्यमंत्री का कार्यक्रम था उन्हें भी इस्तीफा देना चाहिए। जिन किसानों की जान गई है उन्हें 2 करोड़ रुपए की मदद हो, परिवार की सरकारी नौकरी हो। जिन्होंने गाड़ी चढ़ाई है उन्हें धारा 302 में तत्काल जेल भेजना चाहिए। ​सरकार हिटलरशाही का समय याद दिला रही है कि अगर आप उनसे सहमत नहीं हो तो गाड़ी चढ़ा दी जाएगी या पुलिस से गोली मरवा दी जाएगी।
रविवार को हिंसक झड़प में स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप की भी मौत हो गई। वे घटना की कवरेज के दौरान घायल हुए थे। रमन निघासन क्षेत्र के रहने वाले थे। हिंसा में अब तक चार किसान, एक पत्रकार, तीन भाजपा कार्यकर्ता और एक गाड़ी के ड्राइवर समेत 9 लोगों की मौत हो चुकी है।

गुजरात में कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने यूपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने वीडियो जारी किया और कहा- ‘भाजपा खूनी और डरपोक है। आज जो किसानों के साथ हुआ है, शायद कल तुम्हारे साथ भी हो सकता हैं। एक ट्वीट में कहा- कल किसानों की हत्या कर दी और आज प्रियंका गांधी को बिना किसी वॉरंट अरेस्ट कर लिया। अब यूपी की जनता को तय करना है कि अगले चुनाव में भाजपा को सत्ता से उतारना है या नहीं ! जो किसान देश को खाना खिलाता है उसी किसानों को भाजपा का केंद्रीय मंत्री अपनी गाड़ी के नीचे रौंद कर मार देता हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*