पंजाब में रविदास मंदिर तोड़ने पर हंगामा, बाजार बंद व बसें नहीं चल रहीं, ट्रेनें भी रोकीं

चंडीगढ। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली में श्री गुरु रविदास जी का मंदिर गिराने के विरोध में रविदास समाज के बंद से पंजाब जाम हो गया है। पंजाब बंद से  अधिकतर जिलों में व्‍यापक असर हुआ है। रविदास समाज विभिन्‍न जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और सड़कों पर धरना दे रहे हैं। राज्‍य में अधिकतर स्‍थानों पर बाजार बंद हैं और सड़क यातायात ठप हो गया है। बसें नहीं चल रही हैं। लुधियाना के पास बंद समर्थकों ने ट्रेनों का आवामगन रोक दिया है। अधिकतर स्‍थानों पर स्‍कूल बंद हैं। पहले कहा गया था कि यातायात को जाम नहीं किया जाएगा, लेकिन प्रदर्शनों के कारण बसों के पहिये थम गए हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।

लुधियाना के पास रेल ट्रैक भी जाम किया, शान-ए-पंजाब एक्‍सप्रेस सहित कई ट्रेनें स्‍टेशनों पर रुकीं

प्रदर्शनकारी लुधियाना के पास लुधियाना-जालंधर रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए और उसे जाम कर दिया। उन्‍होंने ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया है। इस कारण कई ट्रेनें विभिन्‍न स्‍टेशनों पर रुकी हुई हैं। यह रेलमार्ग काफी व्‍यस्‍त होने के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों पर असर पड़ने की संभावना है। शान-ए-पंजाब ट्रेन काफी देर से खन्‍ना रेलवे स्‍टेशन पर रुकी हुई है।

बसों के नहीं चलने से यात्रियों को हो रही है परेशानी, बाजार और स्‍कूल बंद

दूसरी ओर, इस बंद के दौरान प्रदर्शन में आतंकियों की घुसपैठ की आशंका जताई गई है। इस कारण राज्‍य में हाई अलर्ट जारी किया गया है। पूरे राज्‍य में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। पांच जिलों में स्‍कूलों को बंद रखा गया है। राज्‍य में पांच हजार अतिरिक्‍त पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। राज्‍य में अधिकतर स्‍थानों पर सुबह से बाजार बंद हैं। पठानकोट सहित कई जगहों पर रविदास समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं।

पठानकोट में सड़क पर धरना देते प्रदर्शनकारी।

जालंधर में पठानकोट हाईवे पर रविदास भाईचारे के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। रविदास समुदाय के लोगों ने बस्ती जोधेवाल, जालंधर बाईपास समेत अलग अलग जगहों पर यातायात रोक दिया है। फगवाड़ा में भी हजारों की संख्‍या में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। शहर के शुगर मिल चौक पर रविदासिया समाज के लोग धरना देकर बैठ गए हैं। इससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। फरीदकोट, माेगा, कपूरथला में भी बंद का व्‍यापक असर हुआ है और बाजार बंद हैं। लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और बसें नहीं चलने से यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।

फगवाड़ा में शुगर मिल चौक पर धरना देकर बैठे लोग।

गुरदासपुर के बटाला सहित पूरे जिले में बंद के असर की खबर है। बटाला में शहर का मेन बाजार बिल्कुल बंद है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए है। यहां भी रविदास समुदाय  के लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं। पठानकोट में भी बंद का असर दिख रहा है। हनों के पहिये थम गए है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने शहर में बाहर से आने वाले वाहनों की एंट्री रोक दी है। जिलेभर में रविदास समाज के लोगों के प्रदर्शन की खबर है।

रूपनगर व तरनतारन में भी बंद का काफी असर है। बाजार बंद हैं और सड़क यातायात भी प्रभावित हुआ है। तरनतारन में लोगों ने प्रदर्शन किया। शहर के बोहड़ चौक पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्‍व कर रहे रविदास समाज के नेताओं ने कहा कि भगवान रविदास जी का मंदिर गिराकर समाज को ठेस पहुंचाई गई है।

बटाला में प्रदर्शन करते रविदास समाज के लोग।

लुधियाना में भी बंद का काफी असर है। रविदास समाज के लोगों ने सुबह नौ बजे से शहर के अलग अलग हिस्सों में चक्का जाम कर दिया। जालंधर बाईपास, बस्ती जोधेवाल, ताजपुर चौक, भारत नगर चौक समेत अलग अलग हिस्साें में समुदाय के लोग सड़क पर उतरे हैं। शहर के निजी स्कूल व सरकारी स्कूल बंद हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सोमवार को कंपार्टमेंट परीक्षा रद करने का ऐलान किया था इसके बावजूद परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी पहुंचे। लेकिन उन्हें वापस जाना पड़ा।

अमृतसर में प्रदर्शन करते रविदास समाज के लोग।

रविदास समाज के लोग राज्‍य के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन कर रहे हैं। जालंधर, लुधियाना, होशियारपुर, गुरदासपुर व कपूरथला में सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद है। अन्‍य जिलों में भी स्‍कूल बंद होने की खबर है।  पंजाब रोडवेज के जनरल मैनेजर परनीत सिंह मिन्हास ने कहा कि पंजाब रोडवेज मुख्यालय ने बसें बंद रखने संबंधी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। दूसरी ओर, कई जगहों पर बसों का परिचालन बाधित होने की खबर है। इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने डेरा सचखंड बल्ला में गद्दीनशीं श्री 108 संत निरंजन दास जी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पठानकोट में प्रदर्शन करते रविदास समाज के लोग।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके पूर्व सांसद सुनील जाखड़ ने प्रदर्शन के दौरान आम लोगों को कोई परेशानी न होने को यकीनी बनाने की अपील की है। जाखड़ ने कहा कांग्रेस रविदास समाज के साथ खड़ी है और सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गिराए गए मंदिर के लिए उसी ऐतिहासिक स्थान को फिर से अलॉट करने व मंदिर के दोबारा निर्माण के मामले की पैरवी के लिए हर संभव सहयोग देगी। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य शमशेर सिंह दूलो ने भी इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत से मुलाकात की है।

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर केंद्र सरकार से बात करेंगे। पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल ने भी मंदिर गिराने की घटना को गलत बताया है। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने कहा है कि मंदिर के लिए दोबारा जमीन अलॉट करवाने का प्रयास करेंगे।

दूसरी ओर, पंजाब पुलिस ने बंद के दौरान आतंकी घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया। सभी बटालियनो से जवानों को बुलाकर अलग-अलग जिलों में तैनात किया गया है। डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि पांच हजार जवानों को जिलों में तैनात हैं। नाकों व सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सूत्रों के अनुसार केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने पंजाब पुलिस को आतंकी घुसपैठ का अलर्ट जारी किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*