विप्रा मथुरा के शमशान स्थलों पर कार्य कराएगा

यूनिक समय, मथुरा। ध्रुवघाट श्मशान स्थल संचालन समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मथुरा- वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप सिंह से मुलाकात कर नगर के शमशान स्थलों पर प्राधिकरण के माध्यम से जनहित में आवश्यक कार्य कराने की मांग की। सकारात्मक पहल करते हुए उपाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल ने प्राधिकरण के शासन द्वारा नामित सदस्य नवीन मित्तल, मंत्री अनिल अग्रवाल, प्रबंध मंत्री शशि भानु गर्ग के साथ प्राधिकरण उपाध्यक्ष के सामने मोक्ष धाम शमशान स्थल वृंदावन रोड व ध्रुवघाट श्मशान स्थल यमुना पुल पर गैस की एक-एक शवदाह भट्टी लगवाने, राजकीय इंटर कॉलेज से ध्रुवघाट श्मशान स्थल तक के मुख्य मार्ग का निर्माण कराने, यमुना पल्ली पार स्थित महाराजा अग्रसेन श्मशान स्थल व ध्रुवघाट श्मशान स्थल पर सेमी हाईमास्क लाइट लगाने के साथ महाराजा अग्रसेन श्मशान स्थल पर सौंदर्यकरण हेतु हरियाली, पार्क निर्माण व वहां शवदाह करने आने वाले लोगों की सुविधा हेतु शौचालय मूत्रालय व स्नानघर बनाने की बात रखी।समिति के प्रबंध मंत्री शशि भानु गर्ग के अनुसार उपाध्यक्ष ने समस्त मांगों से संबंधित अधिकारियों को तलब कर तुरंत जनहित में उक्त कार्यों को उचित गुणवत्ता व समय बद्ध के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*