Vivo का शानदार डिजाइन वाला चकाचक Smartphone गदर मचाने आ रहा

Vivo कंपनी जल्द ही भारत में अपने तीन स्मार्ट फोन- वीवो एक्स80, वीवो एक्स80 प्रो और वीवो एक्स80 प्रो प्लस लॉन्च करेगी। सूत्रों की मानें तो तीनों स्मार्ट फोन्स में वीवो X80 प्रो प्लस कंपनी का सबसे टॉप फीचर वाला स्मार्टफोन होगा। बता दें, पिछले कुछ दिनों पहले विवो X80 के कुछ फीचर्स लीक हुए थे। इसमें पता चला था की स्मार्टफोन डाइमेंशन और स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस हो सकता है।

कंपनी के सभी वैरियंट चीन में लॉन्च हो चुके हैं। सूत्रों की मानें तो बहुत जल्द यह इंडियन ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। तीनों स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को कंपनी पहले ही बता चुकी है। कंपनी के टॉप मॉडल वीवो X80 सीरीज में एक ऑक्टा-कोर चिपसेट लगा हुआ है। गेमिंग जैसे ग्राफिक को संभालने के लिए इस चिपसेट को एड्रेनो 730 जीपीयू का सपोर्ट दिया गया है। 12GB रैम हो सकता है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 सपोर्ट के साथ मिलेगा।

लीक के अनुसार, X80 प्रो प्लस 6.78-इंच LTPO 2.0 E5 AMOLED डिस्प्ले के साथ क्वाड एचडी + रिज़ॉल्यूशन और 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट से लैस होगा। स्मार्टफोन में चार कैमरे लगे हैं। मोबाइल का फ्रंट कैमरा (सेल्फी कैमरा) 50 मेगा पिक्सल है। वीवो एक्स80 और वीवो एक्स80 प्रो ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8000 और डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर से लैस है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*