मुख्यमंत्री के आने का इंतजार, स्वागत की तैयारियां, अधिकारियों ने सब कुछ कराया फिट

यूनिक समय, वृंदावन। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को देखते हुए अधिकारियों ने कुंभ मेला क्षेत्र में सब कुछ फिट करा दिया। संत देवरहा बाबा आश्रम के निकट यमुना किनारे बनाए घाट, संस्कृति विभाग के पंडाल समेत अन्य जगहों का जायजा लिया। मंडलायुक्त अमित गुप्ता, डीएम नवनीत सिंह चहल, एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर और मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नागेंद्र प्रताप आदि ने मेला क्षेत्र को हर पहलू से देखा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कही कोई कमी न मिल जाए। नगर निगम के सफाई कर्मियों ने मेला क्षेत्र और मुख्यमंत्री के आवागमन वाले मार्गों को चमका दिया है। मुख्यमंत्री को कहीं गंदगी नजर नहीं आए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल सबसे पहले ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर जाएंगे। यहां से परिक्रमा मार्ग स्थित संत ज्ञानानंद महाराज के आश्रम पहुंचेंगे। फिर उनका काफिला पर्यटन सूचना केंद्र पहुंचेगा। यहां उनकी मुलाकात संतों के साथ होगी। इसी स्थान पर उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद बोर्ड बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक समापन के बाद मुख्यमंत्री परिक्रमा मार्ग स्थित संत विजय कौशल के आश्रम जाएंगे। यहां से वह सीधे मेला क्षेत्र पहुंचेंगे, जहां नए घाट का लोकार्पण कर यमुना महारानी की आरती करेंगे। कुंभ मेला क्षेत्र में संस्कृति विभाग के पंडाल में जाकर कार्यक्रम को देखेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*