शादी समारोह: थूककर रोटियां बनाने वाले नौशाद पर रासुका तामील

मेरठ। यूपी के मेरठ में अजीब मामला सामने आय है। 20 फरवरी को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें एक शख्स थूक कर रोटी बना रहा था। पुलिस ने नौशाद नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी नौशाद पर रासुका लगाने की मांग की जा रही थी। अब पुलिस ने आरोपी पर रासुका लगाने की कार्रवाई शुरू की थी। अब डीएम के हस्ताक्षर के बाद दारोगा ने जेल में रासुका तामील कर दी है।

शनिवार ही रासुका की फाइल पर एसएसपी अजय साहनी ने हस्ताक्षर कर दिए थे। डीएम के बालाजी ने भी विधिक परीक्षण के बाद हस्ताक्षर कर दिए। जिसके बाद मेरठ जेल पहुंचकर पुलिस ने रासुका आदेश की कॉपी नौशाद को तामील कराई।

बीती 20 फरवरी को मेरठ में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में शादी समारोह में नान बना रहा युवक नान को तंदूर में डालने से पहले उस पर थूकता हुआ नजर आ रहा था। कुछ देर के इस वीडियो में नौशाद नाम का एक शख्स तकरीबन हर रोटी पर पहले थूकता था फिर उसे तंदूर में सिंकने के लिए रखता था. वायरल हो रहे वीडियो को लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नौशाद उर्फ सुहैल को गिरफ्तार कर लिया था।

यह घटना 16 फरवरी को मेडिकल थाना क्षेत्र के एक विवाह मंडप की थी। पुलिस ने आरोपी नौशाद को जेल भेज दिया था। बीस फरवरी को हिंदू जागरण मंच की तरफ से आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था। इक्कीस फरवरी को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*