पश्चिम बंगाल: देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो टनल का 80 फीसदी काम पूरा, अगले साल से शुरू होगा सफर

कोलकाता। हावड़ा और कोलकाता के बीच मेट्रो कनेक्टिविटी के लिए हुगली नदी के नीचे कोलकाता में भारत की पहली पानी के नीचे सुरंग का निर्माण चल रहा है। इस प्रोजेक्ट को 2023 तक कर शुरू करना है। 16.6 किलोमीटर लंबे पूर्व पश्चिम खंड में से 520 मीटर का हिस्सा नदी के नीचे होगा। टनल कॉरिडोर नदी के तल से 33 मीटर नीचे बनाया गया है और यह कोलकाता को हावड़ा से जोड़ेगा।

Indias first underwater metro tunnel in Kolkata to be made functional by 2023 VSA

कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो लाइन का निर्माण कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (KMRCL) कर रहा है। यही कॉर्पोरेशन हुगली नदी के नीचे सुरंग बना रहा है। इस प्रोजेक्ट के साइट ऑब्जर्वर मिथुन घोष ने बताया कि आपात स्थितियों के लिए सुरंग में अलग से व्यवस्था की गई है। इमरजेंसी एक्जिट के लिए अलग से पैदल मार्ग बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा इम्पॉर्टेंट पैसेज का काम भी जारी है। उन्होंने बताया कि यदि वाटर टनल एरिया के अंदर किसी तरह की तकनीकी दिक्कत आती है तो यात्रियों को स्पेशल पैसेज या विशेष रास्ते से बाहर निकाला जा सकेगा।

मिथुन बताते हैं कि पूर्व-पश्चिम हावड़ा मेट्रो स्टेशन का लगभग 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 2023 से यह सेवा पूरी तरह से शुरू की जा सकेगी। घोष ने कहा- हुगली नदी के नीचे 33 मीटर की गहराई पर मेट्रो स्टेशन बनाया जा रहा है। इसका 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है जबकि 20 फीसदी काम अभी बाकी है। अंडर वाटर टनल से 2023 तक मेट्रो का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*