अक्षय तृतीया पर अब सोना खरीदने वाले कहां से खरीदेंगे, व्यवसायियों की दुकानों पर लटके हैं ताले

कारोबार संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। अक्षय तृतीया कल। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ। लेकिन आंशिक कफ्र्यू के कारण सर्राफा व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर लटके हैं ताले। अब सोना खरीदने वाले कहां से खरीदेंगे। कोरोना संक्रमण ने सर्राफा व्यवसायियों को नुकसान पहुंचाया है। पिछली साल भी अक्षय तृतीया पर बाजारों में सन्नाटा था और इस बार भी हालात और ज्यादा खराब है। सहालग से सर्राफा व्यवसायियों को बड़ी उम्मीद थी किंतु कोरोना संक्रमण ने बुरी तरह से व्यापार चौपट करके रख दिया।

सर्राफा व्यवसायियों की बातचीत के आधार पर अक्षय तृतीया पर एक अनुमान के हिसाब से मथुरा में 70-80 करोड़ रुपये का सोना बिक्री हो जाता था। ज्योतिषाचार्यों के संपर्क में आने वाले लोग मुहूर्त निकलवाकर अक्षय तृतीया पर सोने के जेवरात खरीदने आते थे, लेकिन वर्ष 2020 और 2021 में कोरोना संक्रमण काल ने सर्राफा व्यवसायियों को काफी चोट मारी है। शहर में करीब सौ से अधिक अच्छे सर्राफा व्यवसाय के प्रतिष्ठान हैं।

इन सब दुकानों से अक्षय तृतीया पर सोने के जेवरात खरीदने वालों की भीड़ लगी रहती थी किंतु दुकानों पर ताले लटके रहने से सोना खरीदना लोगों के लिए सपना बन गया। समृद्धि ज्वैलर्स के निदेशक लोकेश गर्ग का कहना है कि कोरोना संक्रमण ने व्यापार को बुरी तरह से प्रभावित किया है। इसी तरह से वृंदावन के सर्राफा व्यवसायी गिरीश अग्रवाल कहते हैं कि पिछले साल की तरह इस बार भी अक्षय तृतीया पर सोने खरीदने के लिए निराश होंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*