डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रोन को लेकर किया अलर्ट, भारत में तीसरी लहर का खतरा

नई दिल्ली। दुनियाभर में एक हफ्ते के अंदर कोरोना वायरस के 11% केस बढ़ गए हैं। गेब्रियासिस ने आगाह किया कि डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट सुनामी हेल्थ सिस्टम को तबाही के कगार पर पहुंचा सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के चीफ टेडरोस एडनोम गेब्रियासिस ने कोरोना महामारी को लेकर दुनिया को सतर्क रहने को कहा है। खासकर, भारत में तीसरी लहर की आशंका जताई है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर का हेल्थ सिस्टम पहले से ही अपनी क्षमताओं से कहीं ज्यादा काम कर रहा है। डेल्टा और ओमिक्रॉन के संक्रमण का आंकड़ा रिकॉर्ड ऊंचाई तक ले जाएंगे। इससे हॉस्पिटलाइजेशन और मौतें बढ़ेंगी।

डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार , पिछले सप्ताह दुनियाभर में दर्ज किए गए COVID-19 मामलों की संख्या में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। WHO चीफ ने बुधवार को एक ऑनलाइन न्यूज एजेंसी के सम्मेलन में आगाह किया कि ओमिक्रॉन और डेल्टा कोरोनावायरस वेरिएंट COVID-19 मामलों की “सुनामी” पैदा कर सकते हैं, जो स्वास्थ्य प्रणालियों पर “अत्यधिक दबाव” डालेंगे। WHO के चीफ ने चिंता जताते हुए कहा कि एक ही समय में डेल्टा और ओमिक्रोन के बढ़ते केस सुनामी का कारण बन सकते हैं।

बता दें कि फ्रांस में एक दिन में 208,000 कोरोना मामले सामने आए हैं। वही, भारत में COVID की नई यानी तीसरी लहर का डर है, क्योंकि यहां ओमिक्रोन संक्रमण तेजी से फैल गया है। इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन(Joe Biden) ने दक्षिण अफ्रीकी देशों में ओमिक्रोन के चलते उड़ानों पर लगाईं गई पाबंदियां हटा ली गईं। वहीं, संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के शीर्ष अधिकारियों ने आगाह किया है कि अभी शुरुआती आंकड़ों से आश्वस्त होना जल्दबाजी होगी।

WHO ने कहा कि 194 सदस्य देशों में से 92 इस वर्ष के अंत तक अपनी 40 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने के लक्ष्य से चूक गए। WHO चीफ ने सभी से ‘नए साल का संकल्प’ लेने का आग्रह किया, ताकि 70 प्रतिशत आबादी का टीकाकरण करने के अभियान को पूरा किया जा सके। बता दें कि COVID-19 मामलों की संख्या में पिछले सप्ताह की तुलना में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें 20 से 26 दिसंबर तक लगभग 4.99 मिलियन नए मामले दर्ज किए गए।

डब्ल्यूएचओ के आंकड़े बताते हैं कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए मामलों में गिरावट आई है। वहीं, यूनाइटेड किंगडम(UK) और डेनमार्क के शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि यहां ओमिक्रोन के मामलो में अस्पताल में भर्ती होने का जोखिम कम हो गया है। WHO की वीकली महामारी रिपोर्ट में कहा गया कि ओवरऑल ओमिक्रोन रिस्क अभी बहुत हाई है।

इस बीच WHO के आपात स्थिति प्रमुख माइकल रयान ने कहा कि आने वाले हफ्तों में यह महत्वपूर्ण होगा कि हम दोनों वेरिएंट्स के ट्रांसमिशन को कितना रोक सकते हैं। रियान ने कहा कि ओमिक्रोन संक्रमण बड़े पैमाने पर युवाओं में फैल रहा है। WHO चीफ ने अमीर देशों की आलोचना की, जिन्होंने कोरोना को पिछले दरवाजे से एंट्री के लिए छोड़ दिया। WHO ने कोरोना को लेकर 2021 में दुष्प्रचार ने भी काफी विचलित किया। इससे भी महामारी से लड़ने में दिक्कतें आईं। WHO चीफ ने अफसोस जताया कि जहां 2020 में 1.8 मिलियन मौतें दर्ज की गईं, वहीं 2021 में यह बढ़कर 3.5 मिलियन हो गई। हालांकि यह संख्या इससे भी अधिक होगी।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*