प्रोफेशनल वेडिंग फोटोग्राफर्स की कार्य कुशलता बढ़ाने को कार्यशाला

मथुरा। फोटोग्राफी कैमरा निर्माता कम्पनी कैनन व स्थानीय वितरक मैसर्स महरोत्रा स्टुडियो ने प्रोफेशनल वेडिंग फोटोग्राफर्स को नवीनतम तकनीकी जानकारी व कार्य कुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में प्रख्यात सिने व ब्राडकास्टिंग एक्सपर्ट सना रहमान ने अति आधुनिक सिने कैमरा कैनन सी 7० व आर 5 सी का प्रदर्शन किया। बताया कि इन कैमरों के प्रयोग से सिनेमा क्वालिटी वीडियो फिल्म तैयार की जा सकती है । उन्होंने कैमरों की बारीकियां समझाते हुये मथुरा-वृन्दावन व गोवर्धन के उपस्थित प्रोफेशनल वेडिंग फोटोग्राफर्स को अपनी आय बढ़ाने के लिये क्वालिटी में सुधार लाने हेतु नवीनतम तकनीक अपनाने पर जोर दिया।

संजय महरोत्रा ने कहा कि फोटोग्राफी स्वरोजगार का सशक्त माध्यम है जहां अपनी कला और कल्पना से जनपद के युवा लाभ उठ रहे हैं। राजीव महरोत्रा ने बताया कि नगर के अनेक शौकिया फोटोग्राफर्स भी आधुनिक कैमरोंं से फिल्मिंग कर यू ट्यूब चैनलों पर खनात्मक अभिव्यक्ति कर रहे हैं। इस अवसर पर शिवम अवस्थी रीजनल मैनेजर, अमित शर्मा डिजिटल कैमरा एक्सपर्ट अपनी टीम के साथ उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*