चिंता: दिल्ली में कोरोना से हर घंटे जा रही है पांच लोगों की जान, जानें अपने राज्य का हाल!

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली एक बार फिर से कोरोना वायरस का कहर झेल रही है हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि यहां हर घंटे में पांच लोग कोरोना के संक्रमण से जिंदगी की जंग हार रहे हैं। दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोरोना की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में 121 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जबकि इसी दौरान 4454 नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं। वहीं 24 घंटे में कोरोना को मात देने वाले लोगों की तादाद 7 हजार से ज्यादा है। राज्य में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 34 हजार 317 हो गई है।

राजधानी में कुल एक्टिव के की संख्या 37,329 हो गई है. राजधानी में संक्रमण की दर 11.94 फीसदी है वहीं रिकवरी दर 91.42 फीसदी है. मौजूदा स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) खासा चिंतित हैं. राज्य सरकार ने मास्क न पहनने पर पिछले हफ्ते जुर्माना भी बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया है जो पहले 500 रुपये था।

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार
कोरोना संक्रमण के हालात और इससे निपटने के उपायों पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने केजरीवाल सरकार से पूछा है कि दिल्ली में कोरोना आउट ऑफ कंट्रोल क्यों है और कोविड मैनेजमेंट का सिस्टम दिल्ली में फेल क्यों हो गया? अभी के हालात को देखते हुए कोर्ट ने आशंका जताई है कि दिसंबर में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्य सरकारों को 3 दिन में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। शुक्रवार को इस मामले में अगली सुनवाई होगी।

महाराष्ट्र: राज्य में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक दे दी है। सोमवार को 24 घंटे के अंदर 4153 नए केस मिले। 3729 लोग ठीक हुए और 30 की मौत हो गई। 394 एक्टिव केस बढ़े। अब तक 17 लाख 84 हजार 361 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 16 लाख 54 हजार 793 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि जान गंवाने वालों की संख्या अब 46 हजार 653 हो गई है।

गुजरात: सोमवार को 1487 लोग संक्रमित पाए गए. 1234 लोग रिकवर हुए और 17 की मौत हो गई। अब तक प्रदेश के 1 लाख 98 हजार 899 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 13 हजार 736 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 81 हजार 287 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 3876 हो गई है।

उत्तर प्रदेश: सोमवार को 2053 नए संक्रमित पाए गए. 2060 लोग रिकवर हुए और 23 की मौत हो गई। अब तक 5 लाख 28 हजार 833 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 23 हजार 776 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 4 लाख 97 हजार 475 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 7582 हो गई है।

हिमाचल प्रदेश: यहां कोरोना के बढ़ते केस के कारण 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक शिमला, मंडी, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में ये फैसला लिया गया। हिमाचल प्रदेश में 12 फरवरी तक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स बंद रहेंगे. 31 दिसंबर तक कोरोना के कारण स्कूल बंद किए गए हैंं इसके बाद 1 जनवरी से 12 फरवरी तक सर्दी की छुट्टियां रहेंगी।

राजस्थान: राज्य में सोमवार को 3232 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 2288 लोग रिकवर हुए और 18 की मौत हो गई. अब तक 2 लाख 47 हजार 168 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 24 हजार 116 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 2 लाख 20 हजार 871 लोग ठीक हो चुके हैं। 2181 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

मध्य प्रदेश: राज्य में सोमवार को 1701 लोग संक्रमित पाए गए. 1120 लोग रिकवर हुए और 10 की मौत हो गई। अब तक 1 लाख 94 हजार 745 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 12 हजार 336 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 1 लाख 79 हजार 237 लोग ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 3172 हो गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*