IPL 2020 RR vs KXIP: तेवतिया के तूफान ने युवराज को डरा ही दिया था, जानिए क्यों कहा ‘तेवतिया में माता आ गई’

तेवतिया
तेवतिया

शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में रविवार की रात रनों की इतनी बारिश हुई कि आईपीएल का रिकॉर्ड बन गया. पहले बल्लेबाजी के लिए उतारी गई किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम ने 223/2 रन बनाकर सोचा तक नहीं होगा कि उसे अगले कुछे घंटों में हार का सामना करना पड़ेगा.

शारजाह के छोटे ग्राउंड पर जिसका ‘डर’ था वही हुआ. छोटी बाउंड्री का बल्लेबाजों ने जमकर इस्तेमाल किया और छक्कों की झड़ी लगा दी. 27 साल के राहुल तेवतिया को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कुछ सोच कर ही चौथे नंबर पर बैटिंग करने भेजा था. थोड़ी देर से ही सही, लेकिन जब उन्होंने तेवर दिखाने शुरू किए तो किंग्स इलेवन पंजाब के होश उड़ गए.

IPL 2020: निकोलस पूरन ने ‘सुपरमैन’ बन बचाया छक्का, महान जोंटी रोड्स ने इस तरह किया सम्मान- देखें VIDEO

आखिरी तीन ओवरों में 51 रन चाहिए थे. ‘हरियाणा हरिकेन’ तेवतिया 23 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे थे और यहीं से उन्होंने मैच का पासा ही पलट दिया. तेवतिया ने शेल्डन कॉट्रेल की पारी के 18वें ओवर में तूफान खड़ा कर दिया. उन्होंने 5 छक्के (6,6,6,6,0,6) लगाकर पूरे समीकरण ही बदल दिए.

मैच देख रहे टीम इंडिया के पूर्व धुरंधर युवराज सिंह भी तेवतिया के इस तेवर से दंग रह गए. तेवतिया लगातार चार गेंदों पर चार छक्के लगा चुके थे. अब पांचवीं गेंद की बारी थी… लेकिन इस गेंद पर तेवतिया चूक गए. तभी तो युवराज ने ट्वीट कर लिखा, ‘मिस्टर राहुल तेवतिया… ना भाई ना! एक गेंद मिस करने पर आपको धन्यवाद.’ दरअसल, उन्हें 13 साल पुराने अपने छह छक्कों के रिकॉर्ड की याद आ गई थी…

कक्षा पांच की छात्रा से दुष्‍कर्म- पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा, जानिए वजह

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग ने राहुल तेवतिया की खूब तारीफ की है। उनकी पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दो विकेट पर 223 का स्कोर बनाया। इसके बाद रेकॉर्ड 224 रन बनाकर मैच जीत लिया। रॉयल्स की हालत बहुत खराब थी जब मोहम्मद शमी ने 17वें ओवर में संजू सैमसन को पविलियन भेज दिया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*